आपकी Life की क्या Value है? what is your life worth?
नमस्कार दोस्तों,
मै पासी मेरे नए ब्लॉग और मेरी नई कहानी में आपका स्वागत है। आज मै आपके लिए एक ऐसी कहानी लेकर आया हूं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी ज़िंदगी कि कीमत को समझ जाओगे कि आपकी ज़िंदगी की क्या कीमत है और क्या कीमत होनी चाहिए। चलिए बिना देर करते हुए कहानी को शुरू करते है।
आपकी Life की क्या Value है?
what is your life worth?
एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा पापा मेरी लाइफ की क्या Value है?तभी पापा ने कहा अगर तुम सच में अपनी जिंदगी की कीमत समझना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक पत्थर देता हूं! इस पत्थर को लेकर तुम मार्केट चले जाना और अगर कोई इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत कहना बस अपने हाथ की दो उंगलियां दिखा देना। वह लड़का उस पत्थर को लेकर मार्केट गया।
वह कुछ देर तो वहां ऐसे ही बैठा रहा लेकिन कुछ देर बाद ही एक बूढ़ी औरत उसके पास आई और उससे उस पत्थर की कीमत पूछने लगी। वह लड़का एकदम चुप रहा और अपने हाथ की दो उंगलियां दिखा दी। तभी वह बूढ़ी औरत बोली ₹200 ठीक है इस पत्थर को मैं तुमसे खरीद लुंगी। वह बच्चा एकदम Shocked हो गया कि पत्थर की कीमत ₹200 क्योंकि पत्थर Generally कहीं भी मिल जाता है
लेकिन उसका Price ₹200 वह तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला पापा मुझे मार्केट में एक बूढ़ी औरत मिली थी और इस पत्थर के ₹200 देने को तैयार थी। पापा ने कहा इस बार तुम पत्थर को Museum में लेकर के जाना। अगर कोई इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगलियां दिखा देना। वो लड़का Museum में गया। वहां पर एक आदमी की नजर उसके हाथ में रखे पत्थर पर पड़ी।
उसने पत्थर की कीमत पूछी! वह बच्चा एकदम चुप रहा और उसने अपनी दो उंगलियां दिखा ददी। तभी वह आदमी बोला ₹20000 ठीक है। मैं तुम्हें ₹20000 देने को तैयार हूँ। ये पत्थर तुम मुझे देदो। वो लड़का चौंक गया। और जाकर के अपने पापा से पापा Museum में मुझे एक आदमी मिला था। और इस पत्थर के वह ₹20000 देने को तैयार था।
तभी उसके पापा ने कहा अब मैं तुम्हें आखिरी जगह भेजने जा रहा हूं और अब तुम्हें जाना है एक कीमती पत्थरों की दुकान पर। अगर वहां भी कोई तुमसे इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगलियां दिखा देना। वह लड़का जल्दी से कीमती पत्थरों की दुकान पर गया और उसने देखा कि एक आदमी था जो काउंटर के पीछे खड़ा था जैसे ही उस बूढ़े इंसान की नजर उस पत्थर पर पड़ी। एकदम से चौंक गया। वह काउंटर से बाहर निकला
और तुरंत उस बच्चे के हाथ से वह पत्थर छुड़ा लिया और बोला Oh! My God इस पत्थर की तलाश में मैंने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी। कहां से मिला यह पत्थर और इसकी क्या कीमत है कितना लोगे तुम इस पत्थर के लिए? बच्चा तब भी चुप रहा और अपने हाथ की दो उंगलियां दिखा दी। तभी वह बूढ़ा आदमी बोला ₹200000 ठीक है। मैं तुम्हें इसके ₹200000 देने के लिए तैयार हूं। प्लीज तुम यह पत्थर मुझे दे दो। उस लड़के को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। वह जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और बोला वह बूढ़ा आदमी इसके ₹200000 देने को तैयार है। तभी उसके पापा ने कहा क्या तुम अब समझे अपनी Life की Value आपकी Life की Value इस बात पर Depend करती है कि आप अपने को कहां पर रखते हैं। ये आप को Decide करना है कि आपको ₹200 का पत्थर बनना है या दो लाख का यह आपके ऊपर Depend करता है कि आपकी Life की Value क्या होगी
मै उम्मीद करता हूँ की आपको ये कहानी पसंद आयी होगी और इस कहानी से आपको आपकी ज़िंदगी में कुछ न सिखने को जरूर मिला होगा।
ऐसी ही और मोटीवेशनल कहाकहानियों के लिए हमे फॉलो करे।
Then his father said that now I am going to send you to the last place and now you have to go to a precious stone shop. If someone there also asks you its price, don't say anything, just show your two fingers. The boy hurriedly went to the precious stones shop and saw that there was a man who was standing behind the counter as soon as the old man looked at the stone. Shocked right away. 
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें