संदेश

concentration is the Key लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Concentration is the Key

चित्र
Blog :- 3 नमस्कार दोस्तों मै पासी मेरे नए ब्लॉग और मेरी नई कहानी में आपका स्वागत है। चलिए बिना देर किए शुरू करते है। Concentration is the Key एक महिला रोजाना मंदिर जाया करती थी। उनका रूटीन था। वह मंदिर पहुँचती थी। पूजा करती थी।  एक दिन जाकर के पंडित जी से बोली कि मुझे समझ नहीं आता कि लोग यहां आकर के पाखंड क्यों करते हैं? दिखावा क्यों करते हैं? पूजा कम करते हैं! फालतू की बातें ज्यादा करते हैं! मोबाइल में लगे होते हैं! ये कर रहे होते हैं! वो कर रहे होते हैं। 50 बातें उन्होंने गिना दी। पंडित जी ने कहा कि एक काम कीजिएगा। कल जब आप घर से आए तो एक लोटा पानी लेकर आइएगा।उस लोटे को पूरा जल से ऊपर तक भरेगा। ध्यान रहे! कि जल छलकने ना पाए। मंदिरा आकर के तीन परिक्रमा लगाना!   उसके बाद मुझसे बात करना। महिला ने वही किया तीन बार परिक्रमा की उसके बाद पंडित जी से पूछा कि अब बताइए क्या बात है? पुजारी ने पूछा कि क्या आज आपने किसी को बात करते हुए देखा? क्या आज आपने किसी को मोबाइल में लगते हुए देखा? ⚫ How to react Happy or Sad? ⚫ Comfortzone में रहना क्यों खतरनाक है?  क्या आज आपने किसी को ...