किसी से कोई उम्मीद मत रखो। (Don't expect anything from anyone.)
नमस्कार दोस्तों मै पासी मेरे नए ब्लॉग और मेरी नई कहानी में आपका स्वागत है। आज मै आपके लिए एक ऐसी कहानी लेकर आया हूं जिसे पढ़ने के बाद कभी भी किसी से कोई उम्मीद नहीं रखोगे। या अपने काम को किसी और के सहारे नहीं करोगे। चलिए बिना देर करते हुए कहानी को शुरु करते है।